हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गिरी नदी पर नए पुल का काम शुरू, निर्माण पर 14 करोड़ 27 लाख रुपये किए जाएंगे खर्च - giri river in sirmour district

ददाहू से रेणुका जी की ओर जाने वाली गिरि नदी पर मौजूद 5 दशक पुराने जर्जर पुल के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. विभाग के अनुसार मार्च 2022 तक इसे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

New bridge work started over Giri river
गिरि नदी पर पुल का काम शुरू

By

Published : Sep 13, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 9:54 AM IST

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के ददाहू से रेणुका जी की ओर जाने वाली गिरी नदी पर मौजूद 5 दशक पुराने जर्जर पुल के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ये पुल 165 मीटर लंबा बनाया जाएगा. इस पुल के निर्माण में करीब 14 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

विभाग के अनुसार मार्च 2022 तक इसे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ठेकेदार द्वारा पुल के बिल्कुल साथ संपर्क मार्ग का काम शुरू किया जा चुका है. विभाग द्वारा जल्द डिजाइन और नक्शा अप्रूव करवाकर ठेकेदार को उपलब्ध करवाया जाएगा.

वीडियो

निर्माण स्थल पर कंपनी अथवा ठेकेदार की मशीनें पहुंच गई हैं. साथ ही श्रमिकों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. ददाहू व रेणुका के बीच गिरि नदी पर 47 साल पहले बने पुराने पुल में कई छोटी-छोटी दरारें आने पर इसकी मरम्मत भी हो चुकी है.

बीजेपी नेता बलबीर चौहान ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग के मुताबिक यह पुल तय अवधि में तैयार करवाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि 14.27 करोड़ की लागत से बनने वाले 165 मीटर लंबे इस पुल का प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मार्च, 2022 तक इसे तैयार करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, देखिए किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

Last Updated : Sep 13, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details