नाहन: मेट्रो सिटीज की तर्ज पर नाहन जैसे शहर में भी बिल्डर सारे नियम कानूनों को धत्ता बता कर अवैध निर्माण व लोगों से धोखाधड़ी करने में पीछे नहीं है. ताजा मामला शहर के मोहल्ला हरिपुर में सामने आया है. यहां एक बिल्डर ने पहले लोगों को फ्लैट बेच दिए और फिर बाद में उनके लिए बनी पार्किंग में आपत्ति जताने के बाद भी फ्लैट बना डाला.
नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण दरअसल पहले बिल्डर लोगों को गुमराह करता रहा कि वह पार्किंग की मजबूती के लिए दीवारों का निर्माण करवा रहा है. बाद में उसने वहां फ्लैट का निर्माण कर दिया. इससे सोसाइटी में बने आठ फ्लैट्स के मालिक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
छोटे से पहाड़ी शहर में वाहनों की पार्किंग की दिक्कत है. यही नहीं पार्किंग हॉल में इन सभी फ्लैट्स की सीवेरज पाइप व पीने के पानी का टैंक भी है, परंतु बिल्डर ने सरकारी नक्शे को दरकिनार कर पार्किंग हॉल में अवैध निर्माण करवा डाला. इसको लेकर आठ फ्लैट्स के लोगों ने डीसी सिरमौर से इसकी शिकायत भी की.
उधर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. इन सभी का आरोप है कि बिल्डर ऊंची पहुंच के चलते सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा कर अपने काम में जुटा है. कुल मिलाकर अवैध निर्माण को लेकर फ्लैट धारकों ने नगर परिषद सहित प्रशासन को कई मर्तबा शिकायत सौंपी, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही.
नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने भी नगर परिषद के क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध कब्जे को लेकर सख्ती दिखाते हुए जवाब मांगा था. हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यहां तक कह दिया था कि क्यों न नाहन नगर परिषद को भंग कर दिया जाए. एक मर्तबा डीसी ने नगर परिषद को कार्रवाई के आदेश भी दिए, मगर नतीजा शून्य रहा.