हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में मनाया गया संविधान दिवस, मौलिक अधिकारों-कर्तव्यों के प्रति दिलाई शपथ - संविधान दिवस

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नाहन के बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला की अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने की.

Constitution Day celebrated in Nahan
Constitution Day celebrated in Nahan

By

Published : Nov 26, 2019, 11:50 PM IST


नाहन: संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नाहन के बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला की अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने की.

इस कार्यक्रम में नाहन शहर के विशेष आमंत्रित वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और संविधान के प्रति अपने विचार रखे. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का सच्ची श्रद्धा से निर्वहन करने के लिए शपथ भी दिलाई. साथ ही जिला लोक संपर्क विभाग की ओर से संविधान निर्माण में डॉ. भीम राव अंबेडकर के योगदान पर आधारित लघु वीडियो भी दिखाई गई.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित किए. इस दौरान प्रियंका वर्मा ने कहा कि हमारे संविधान को बनाने में बाबा साहब अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबसे बड़ा सविधान है, जिसे बनाने में दो साल ग्यारह महीनें अठारह दिन का समय लगा था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बाद भारत सरकार ने इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाना निश्चित किया है और इस दिन को हम डॉ. भीम राव अंबेडकर के संविधान निर्माण में बहुमूल्य योगदान के लिए भी याद करते है.

वीडियोे रिपोेर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details