शिलाई/सिरमौर: कृषि बिलों के विरोध में रोनाहाट बाजार में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सबसे पहले शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई, उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनआक्रोश रैली निकाली.
रोनाहाट में कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक हर्षवर्धन ने सरकार को घेरा
कृषि बिलों के विरोध में रोनाहाट बाजार में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस मौके पर शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. इस कानून को सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है.
कांग्रेस का प्रदर्शन
शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. इस कानून को सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है. कृषि कानून के माध्यम से लदानी, आढ़ती और छोटे व्यापारियों को खत्म करके भाजपा सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए लड़ती रहेगी.