पांवटा साहिबःनिकाय चुनाव के दौरान पार्टी से दगा करने वालों के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है. पांवटा साहिब के विश्राम गृह में बैठक के दौरान भंगानी वार्ड जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा और नगर परिषद पांवटा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया की पार्टी सदस्यता को रद्द कर दिया.
बागी सदस्यों को पांवटा कांग्रेस पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
पांवटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि जिला परिषद व नगर परिषद चुनाव में पाला बदलकर भाजपा के खेमे में शामिल हुए सदस्यों की सदस्यता को रद्द कर दिया है.
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व पूर्व विधायक किरनेश जंग की उपस्थिति में ये कार्रवाई संपन्न हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी से दगाबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के कदम उठाने से पहले कोई भी सदस्य दस बार सोचे.
'2022 में कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय'
वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि पंचायत नगर परिषद व जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन मिला है. जिस कारण 2022 में कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में भाजपा को नगर परिषद और जिला परिषद बनाने के लिए कांग्रेस का सहारा लेना पड़ा.
पढ़ें:भोरंज के कंज्याण में तकनीकी खराबी के कारण उतरे एक साथ दो हेलीकॉप्टर, पठानकोट से जा रहे थे लेह