हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के निशाने पर विस अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिलीभगत के जड़े आरोप - कांग्रेस

सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि केंद्र सहित प्रदेश में भी भाजपा के नेता चुनाव आचार संहिता का खुल्लमृ-खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं. यही नहीं, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विधानसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद की गरिमा को न देखते हुए भाजपा के कार्यक्रमों और बैठकों का हिस्सा बन रहे हैं.

कांग्रेस भवन नाहन

By

Published : Apr 5, 2019, 9:16 PM IST

नाहनः लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोर पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को घेरते हुए उन पर पार्टी के कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग को भी कांग्रेस ने निशाने पर लिया है और कहा है कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जो शिकायत आयोग को दी गई है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

कांग्रेस भवन नाहन


सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि केंद्र सहित प्रदेश में भी भाजपा के नेता चुनाव आचार संहिता का खुल्लमृ-खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं. यही नहीं, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विधानसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद की गरिमा को न देखते हुए भाजपा के कार्यक्रमों और बैठकों का हिस्सा बन रहे हैं. सरेआम कभी भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में जा रहे हैं तो हर रोज भाजपा की बैठकों में भी शिरकत कर रहे हैं. कभी भाजपा के पटके डाल रहे हैं तो कभी मालाएं.

जानकारी देते अजय सोलंकी


उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल बीजेपी द्वारा बनाया जा रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और शिमला संसदीय सीट पर भी पार्टी अपना खोया हुआ वैभव पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details