हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी सदस्यों को पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर का अल्टीमेटम, अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त - पांवटा साहिब की हिंदी खबरें

सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ कृषि बिल के खिलाफ निकाली गई ट्रैक्टर रैली में भाग लिया.उन्होंने कहा कि कभी किसी को प्रदेश अध्यक्ष को बनाया जाता है फिर हटाया जाता है. इनके मंत्रियों के भी दलबदल चलते रहते हैं. कभी कोई मंत्री बीजेपी छोड़ किसी अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

कुलदीप राठौर
कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 6, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 1:46 PM IST

पांवटा साहिब:सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ कृषि बिल के खिलाफ निकाली गई ट्रैक्टर रैली में भाग लिया. कुलदीप राठौर ने बताया कि पार्टी को लगातार एक करने के लिए प्रयास किए कर रहे है जिसमें वह सफल भी हुए हैं.

कुलदीप राठौर ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि कांग्रेस जैसी गुटबाजी बीजेपी में भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी किसी को प्रदेश अध्यक्ष को बनाया जाता है फिर हटाया जाता है. इनके मंत्रियों के भी दलबदल चलते रहते हैं. कभी कोई मंत्री बीजेपी छोड़ किसी अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने बताया कि शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को दरकिनार किया जा रहा है. इससे बीजेपी में आपसी फूट नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस को एकजुट करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पांवटा साहिब में रैली का आयोजन किया गया है और इसमें पार्टी के सभी नेता मौजूद है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी को एक करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे.

कुलदीप राठौर ने बताया कि कांग्रेस में आपस की फूट को दूर करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को स्पष्ट शब्दों चेतावनी दी गई है कि पार्टी में अनुशासनहीनता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अनुशासन का उल्लंघन करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में एकजुटता लगातार बढ़ी है.

पढ़ें:जैसे-जैसे बढ़ रही मोदी जी की दाढ़ी, वैसे-वैसे बढ़ रही देश की समस्याएं: कुलदीप राठौर

Last Updated : Oct 6, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details