नाहनःश्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया सैनिटाइजेशन अभियान लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को हरिपुरधार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया.
इन जगहों पर किया सैनिटाइज
दरअसल सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरिपुरधार क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय, पुलिस चौकी व अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से कोरोना प्रोटोकाॅल को सख्ती से फाॅलो करने की अपील की.
लोगों से कर रहे कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन की अपील
श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र के महल जोन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि विधायक विनय कुमार के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांव में सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाले हुए हैं और अभी तक कई पंचायतों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व छात्र संगठन एनएसयूआई भी सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाले हुए हैं.
सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से सरकार व प्रशासन की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत