नाहन: जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए.
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को कांग्रेस ने किया याद, बापू के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों ही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के दिखाए गए मार्ग पर भी चलने का संकल्प लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए अजय सोलंकी ने कहा कि आज पूरे भारत में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जा रही है. अजय सोलंकी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया और आज सभी को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है.
बता दें कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस ने भी कार्यक्रम आयोजित कर दोनों ही स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.