नाहन: विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से अभद्र व्यवहार के आरोप में निलंबित किए गए हिमाचल के 5 कांग्रेसी विधायकों के निलंबन के खिलाफ संगड़ाह में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
बस स्टैंड बाजार से लेकर विश्रामगृह तक दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकाली. श्री रेणुका जी कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष तपेंद्र चैहान के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने विपक्षी विधायकों के निलंबन को बहाल करने की मांग उठाई.
'कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी कर सकती है'
कांग्रेस मंडल के महासचिव रामलाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित पांचों विधायकों को बजट सत्र के लिए बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी कर सकती है.
'उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस'
उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन के दौरान उनसे धक्का-मुक्की की गई. मगर जयराम सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया कि यदि पांचों कांग्रेसी विधायकों का निलंबन बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें-अपने निवास स्थान पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं दलाई लामा, स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव