हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ट्रैक्टरों पर रोष रैली निकाल कांग्रेस ने किया कृषि कानूनों का विरोध, केंद्र सरकार से की ये मांग

By

Published : Oct 2, 2020, 6:26 PM IST

नाहन में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन ने केंद्र सरकार के बनाए नए कृषि कानूनों का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों पर रोष रैली निकाली. कांसीवाला सब्जी मंडी से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यह रोष रैली महिमा लाइब्रेरी पर संपन्न हुई.

farmer bill protest nahan
farmer bill protest nahan

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन ने केंद्र सरकार के बनाए नए कृषि कानूनों का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों पर रोष रैली निकाली. कांसीवाला सब्जी मंडी से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यह रोष रैली महिमा लाइब्रेरी पर संपन्न हुई.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए या तो कृषि विधेयकों को तुरंत वापस लेने की मांग की है या फिर नया बिल लाकर समर्थन मूल्य निर्धारित करने की गुहार लगाई है. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ये कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. उनकी मांग है कि समर्थन मूल्य को लेकर भी सरकार एक ओर बिल पास करें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत आबादी किसानों की है, जो बड़ी मेहनत के फसल उगाते हैं और सरकार द्वारा जो विधेयक लाया गया है, वह किसानों के हित में नहीं है और इससे अन्नदाताओं की हालत बहुत ज्यादा खराब होगी. सरकार से अनुरोध है कि समर्थन मूल्य को निर्धारित किया जाए.

इस दौरान कांग्रेस ने महिमा लाइब्रेरी के समीप कृषि विधेयकों को किसान विरोधी करार देते हुए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया, जिसमें कांग्रेसियों सहित काफी संख्या में किसानों ने अपने हस्ताक्षर कर इस बिल का विरोध जताते हुए तुरंत इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details