नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाहन ने केंद्र सरकार के बनाए नए कृषि कानूनों का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों पर रोष रैली निकाली. कांसीवाला सब्जी मंडी से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यह रोष रैली महिमा लाइब्रेरी पर संपन्न हुई.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए या तो कृषि विधेयकों को तुरंत वापस लेने की मांग की है या फिर नया बिल लाकर समर्थन मूल्य निर्धारित करने की गुहार लगाई है. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ये कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. उनकी मांग है कि समर्थन मूल्य को लेकर भी सरकार एक ओर बिल पास करें.