हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अडानी समूह के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, SBI और LIC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन - पांवटा साहिब की ताजा खबरें

हिमाचल के पांवटा साहिब में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अडानी समूह के खिलाफ एसबीआई बैंक और एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.

पांवटा कांग्रेस उतरी सड़कों पर.
पांवटा कांग्रेस उतरी सड़कों पर.

By

Published : Mar 9, 2023, 1:08 PM IST

पांवटा साहिब:अडानी समूह मामले को लेकर आज कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर पांवटा साहिब में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह प्रदर्शन पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा एसबीआई बैंक और एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार और अडानी समूह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया.

इस अवसर पर पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की वित्तीय संस्थाओं को ध्वस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि पांवटा में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और अडानी ग्रुप के खिलाफ नारेबाजी की.

उन्होंने कहा कि अडानी समूह द्वारा लाखों करोड़ों की संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है और केंद्र सरकार इस पर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच समिति बैठाई जाए. अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह घाटा अडानी को नहीं हुआ है, बल्कि यह घाटा हजारों लोगों का हुआ है जिनका पैसा इसमें जमा था.

पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. अडानी समूह को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है. जिसका नतीजा आज देश की आम जनता को भुगतना पड़ेगा. वहीं, मामले को लेकर केंद्र सरकार भी बिल्कुल चुप्पी साधे हुए है.

ये भी पढ़ें:भाजपा के 10 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, बौखलाहट में विपक्ष सड़कों पर उतरा: कुलदीप पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details