पांवटा साहिब:अडानी समूह मामले को लेकर आज कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर पांवटा साहिब में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह प्रदर्शन पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. कार्यकर्ताओं द्वारा एसबीआई बैंक और एलआईसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार और अडानी समूह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया.
इस अवसर पर पांवटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की वित्तीय संस्थाओं को ध्वस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि पांवटा में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और अडानी ग्रुप के खिलाफ नारेबाजी की.