पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस ट्रैक्टर रैली में केंद्र सरकार के नए कृषि बिल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं करती है, तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी. हाल ही में पंजाब में भी राहुल गांधी के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई.
कुलदीप सिंह राठौर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी बागवानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उनकी फसल कम रेट पर खरीद कर अपने कोल्ड स्टोरेज में रखी जा रही है. उसके बाद उन्हें अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. जिससे कि किसानों को नुकसान हो रहा है और इन कंपनियों को मुनाफा हो रहा है.