हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री रेणुका विस क्षेत्र में कांग्रेस ने बांटे ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनिंग, विधायक विनय कुमार ने दी जानकारी - congress party distributed oximeter

कांग्रेस पार्टी की ओर से रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के 62 पंचायतों में ऑक्सीमीटर वितरित किए गए हैं. उक्त जानकारी विधायक विनय कुमार ने दी है. विनय कुमार ने कहा कि देश सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों को शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा जांचने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

nahan
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 11:37 AM IST

Updated : May 7, 2021, 2:29 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला में भी तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर पर सहायता के प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने अपने चुनाव क्षेत्र की 62 पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए ऑक्सीमीटर व कुछ स्थानों पर थर्मल स्कैनर वितरित किए हैं, ताकि लोगों के स्वास्थ्य की सही तरीके से जांच की जा सके. यह जानकारी विधायक विनय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दी.

62 पंचायतों में ऑक्सीमीटर का वितरण

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के 62 पंचायतों में ऑक्सीमीटर वितरित किए गए हैं. संबंधित पंचायतों में एक व्यक्ति का चयन किया गया है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. इसके लिए बाकायदा कमेटी भी बनाई गई है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल व प्लस रेट गिर रहा है, उन्हें इन ऑक्सीमीटर के माध्यम से सहायता मिल सके.

वीडियो

विनय कुमार ने कहा कि ऑक्सीमीटर वितरित करने का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता व संबंधित पंचायत के प्रधान लोगों का जगह-जगह जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.

थर्मल स्कैनर भी करवाया जा रहा उपलब्ध

विनय कुमार ने कहा कि देश सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों को शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा जांचने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ऑक्सीमीटर को लेकर पंचायतों में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वह तुरंत यह सूचना दें कि किस व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है. साथ ही संबंधित व्यक्ति को क्या अस्पताल में दाखिल करवाने और किन दवाओं की आवश्यकता है, इसकी सूचना मिलते ही तुरंत ही व्यक्ति की सहायता की जाएगी.

मेडिकल टीम को भी अवगत करवाया जाएगा. इसी तरह से कुछ जगहों पर थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध करवाया गया है, ताकि व्यक्ति के तापमान को जांचा जा सके. इस मुहिम को कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र में चलाया है और उन्होंने लोगों के स्वस्थ रहने की भी कामना की है.

ये भी पढ़ें:31 मई तक बंद रहेंगे HPU के हॉस्टल, प्रशासन ने जारी किए आदेश

Last Updated : May 7, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details