नाहन:सिरमौर जिला में भी तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर पर सहायता के प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने अपने चुनाव क्षेत्र की 62 पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए ऑक्सीमीटर व कुछ स्थानों पर थर्मल स्कैनर वितरित किए हैं, ताकि लोगों के स्वास्थ्य की सही तरीके से जांच की जा सके. यह जानकारी विधायक विनय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दी.
62 पंचायतों में ऑक्सीमीटर का वितरण
कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के 62 पंचायतों में ऑक्सीमीटर वितरित किए गए हैं. संबंधित पंचायतों में एक व्यक्ति का चयन किया गया है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. इसके लिए बाकायदा कमेटी भी बनाई गई है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल व प्लस रेट गिर रहा है, उन्हें इन ऑक्सीमीटर के माध्यम से सहायता मिल सके.
विनय कुमार ने कहा कि ऑक्सीमीटर वितरित करने का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता व संबंधित पंचायत के प्रधान लोगों का जगह-जगह जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सके.