नाहनः जयराम सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार के इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची बताया. वहीं, ये भी कहा कि सरकार ने इन 2 सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसका वे जश्न मनाए.
कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने यह बातें नाहन दौरे के दौरान कही. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि 27 दिसंबर को जयराम सरकार शिमला में 2 साल का कार्यकाल पूरा करने पर एक बड़ा आयोजन कर रही है, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आता कि किस प्रकार का जश्न सरकार बना रही है.
जयराम सरकार ने इन 2 सालों में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है, जिसका वे जश्न मनाए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता इस हालत में है कि उनको कोई सहारा नहीं मिल रहा है. वर्तमान में सभी सरकारी कर्मचारी बेहद दुखी हैं, जिन्हें उनके भत्ते तक समय पर नहीं मिल रहे हैं.
विनय कुमार ने कहा कि कई उद्योग व संस्थान बंद होने के कगार पर हैं. दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में अध्यापक नहीं है. सरकारी दफ्तरों में स्टाफ नहीं है और इन सब के बावजूद यह सरकार 2 साल का जश्न मनाने जा रही है.