नाहन: जिला सिरमौर का रेणुका बांध परियोजना का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. अब परियोजना के निर्माण में देरी पर स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने मामले को विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, साल 2009 में इस परियोजना को नेशनल प्रोजेक्ट घोषित किया गया था. वर्ष 2009 में परियोजना की लागत 3500 करोड़ आंकी गई थी, जोकि अब बढ़कर 5000 करोड़ से ज्यादा हो गई है. ये परियोजना 1993 में उस वक्त शुरू हुई थी, जब एनसीटी दिल्ली, यूपी व राजस्थान के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे.
बता दें कि राजधानी दिल्ली की जल आपूर्ति के इरादे से 40 मेगावाट का रेणुका बांध जिले की गिरी नदी पर प्रस्तावित है. इस महत्वपूर्ण प्रस्तावित परियोजना से 6 राज्य जुड़े हुए हैं. गिरी नदी पर बनने वाले इस बांध से जहां दिल्ली को पीने का पानी दिया जाना है. वहीं, पड़ोसी राज्यों को बिजली का भी प्रावधान है.