नाहन: शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए तीखा प्रहार किया है. सरकारी कार्यालयों को डिनोटिफाई करने के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP State President Suresh Kashyap) के बयान पर हर्षवर्धन चौहान ने साफ किया कि प्रदेश को कैसे चलाना हैं, यह वर्तमान कांग्रेस सरकार का काम है, क्योंकि बीजेपी ने चुनाव में वोट एंठेने के इरादे से बिना किसी योजना के करीब 900 सरकारी कार्यालय खोल दिए. (Harshvardhan Chauhan on Suresh Kashyap).
हर्षवर्धन चौहान वीरवार को जिला मुख्यालय नाहन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का बोलना स्वभाविक है, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा उनकी बौखलाहट स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में वोट एंठेने के मकसद से बिना किसी बजट व योजना के बहुत से सरकारी कार्यालय खोले थे. इन्हें खोलने के बावजूद भी भाजपा को चुनाव में कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है. लिहाजा भाजपा नेताओं को इन कार्यालयों को डिनोटिफाई करने पर तकलीफ भी हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को कैसे चलाना हैं, यह काम वर्तमान कांग्रेस सरकार का है. भाजपा जाते-जाते समय रेवड़ियों के भाव सरकारी कार्यालय खोल गए. पूर्व सरकार ने अंतिम 6 महीनों में ही करीब 900 सरकारी कार्यालय खोल दिए. इसमें डीएसपी, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड आदि शामिल हैं. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अकेल बिजली बोर्ड के लिए 32 कार्यालय पूर्व सरकार ने खोल दिए. जबकि हैरानी की बात यह है कि पिछले 40 सालों में बिजली बोर्ड के 6 सरकारी कार्यालय ही खोले गए थे. इसके विपरीत पिछले 6 महीने में 32 बिजली बोर्ड के कार्यालय खोल दिए गए.