हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल में बढ़ोतरी पर ऊर्जा मंत्री दें जवाब- अश्वनी शर्मा - congress on electricity bill

पांवटा साहिब में बिजली के बिल में अनियमितता आने से लोग परेशान हो रहे हैं. एक ओर जहां कामकाज अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है. ऐसे में बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ा दी हैं. पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सुखराम चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सुखराम चौधरी ने लोगों से वादा किया था कि बिजली की दरों में कटौती की जाएगी. अब ऊर्जा मंत्री बनने के बाद तो बिल लोगों को और भी ज्यादा ही आना शुरू हो गया है.

paonta sahib
paonta sahib

By

Published : Sep 19, 2020, 5:46 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बिजली के बिल में अनियमितता के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. एक ओर जहां कामकाज अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है, ऐसे में बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ा दी हैं.

पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सुखराम चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सुखराम चौधरी ने लोगों से वादा किया था कि बिजली की दरों में कटौती की जाएगी. अब ऊर्जा मंत्री बनने के बाद तो बिल लोगों को और भी ज्यादा ही आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा लोगों से किए गए सभी वादे धरातल पर झूठे साबित हो रहे हैं. झूठ बोलकर लोगों से वोट तो मिल गए पर, आने वाले समय में लोग इसका जवाब जरूर देंगे.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि पांवटा की जनता भेज रहे बिजली बिल का जवाब चाहती है. साथ ही पांवटा साहिब के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 500 की जगह पर इस बार हजार रुपए का बिल आ गया है. लॉकडाउन की वजह से पहले भी कामकाज ठप पड़े हैं, ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया है कि बिजली की दरों में कटौती की जाए ताकि महामारी के इस दौर में कुछ राहत मिल सके.

पढ़ें:राजगढ़ के करगाणू में बनेगी कृत्रिम झील, पर्यटन को लगेंगे 'पंख'

ABOUT THE AUTHOR

...view details