पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बिजली के बिल में अनियमितता के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. एक ओर जहां कामकाज अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है, ऐसे में बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ा दी हैं.
पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सुखराम चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सुखराम चौधरी ने लोगों से वादा किया था कि बिजली की दरों में कटौती की जाएगी. अब ऊर्जा मंत्री बनने के बाद तो बिल लोगों को और भी ज्यादा ही आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा लोगों से किए गए सभी वादे धरातल पर झूठे साबित हो रहे हैं. झूठ बोलकर लोगों से वोट तो मिल गए पर, आने वाले समय में लोग इसका जवाब जरूर देंगे.