हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: PCC चीफ राठौर की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने भरा नामांकन

सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गंगूराम मुसाफिर सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे.

Ganguram Musafir filed nomination

By

Published : Sep 30, 2019, 1:39 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

गंगूराम मुसाफिर सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने राजगढ़ उपमंडल निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद दोनों ही सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

वीडियो,

उन्होंने कहा कि पच्छाद में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है, लेकिन यहां बीजेपी में पूरी तरह से बिखराव बन गया है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे हावी रहेंगे, क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में क्षेत्र का जो विकास हुआ उसकी रफ्तार थम सी गई है.

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही विकास कार्य ठप पड़े हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों सीटों पर जनता कांग्रेस पार्टी को जीत दर्ज करवाएगी. पच्छाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही जनता की उम्मीदों पर भी खरा उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: पच्छाद-भाजपा में बगावत! युवा नेता आशीष सिकटा ने किया आजाद चुनाव लड़ने का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details