पांवटा साहिबःकिरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पति के भ्रष्टाचार के वीडियो भी वायरल हुए थे. अब पांवटा कांग्रेस ने सवाल उठाए की एसी नगर परिषद के लिए ऊर्जा मंत्री और उनके नुमाइंदे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी नगर परिषद बनने पर भ्रष्टाचार के हर मामले पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
'भाजपा ने गुरु की नगरी को किया कलंकित'
चौधरी किरनेश जंग और मंडल अध्यक्ष ने नगर परिषद के भ्रष्टाचार का ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष रखा. कई मामलों के सबूत भी सौंपे. पूर्व विधायक ने आरोप लगाए कि भाजपा समर्थित नगर परिषद के दोनों कार्यकाल में नगर परिषद में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. पिछली नगर परिषद ने तो भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी दी थी. नगर परिषद के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पति के भ्रष्टाचार की गवाही देता वीडियो भी वायरल हुआ था. किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा ने गुरु की नगरी को कलंकित किया है. पांवटा नगर परिषद प्रदेश की पहली नगर परिषद है जिसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफे दिए थे. उन्होंने खेद जताया कि भ्रष्ट प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के तमाम सबूतों के बावजूद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की.
किरनेश जंग नेदिखाए भ्रष्टाचार के सुबूत