हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. परमार की 113वीं जयंती पर कांग्रेस ने शुरू की 'सेव हिमाचल मुहिम', धारा-118 से छेड़छाड़ का होगा विरोध - कुलदीप सिंह राठौर

हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की 113वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस ने उनके गृह क्षेत्र बागथन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रदेश कांग्रेस ने पहली बार शिमला के राजीव भवन से बाहर बड़े स्तर पर परमार जयंती का आयोजन किया. प्रदेश कांग्रेस ने इस मौके पर सेव हिमाचल मुहिम का भी आयोजन किया.

कार्यक्रम के दौरान पर मौजूद कांग्रेस के दिग्गज नेता.

By

Published : Aug 4, 2019, 5:00 PM IST

नाहन: कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने हिमाचल निर्माता डॉ. परमार को पुष्पांजलि अर्पित की. कांग्रेस ने परमार जयंती के अवसर पर शपथ लेते हुए प्रदेश में धारा 118 कानून से छेड़छाड़ के खिलाफ सेव हिमाचल की मुहिम शुरू की. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि वह किसी भी सूरत में हिमाचल प्रदेश को बिकने नहीं देंगे, क्योंकि धारा 118 कानून हिमाचल निर्माता की देन थी और इसके जरिए हिमाचल निर्माता ने प्रदेश के भोले-भाले किसानों की जमीन को बचाने का प्रयास किया था.

वीडियो.

इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विद्या स्टोक्स, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, प्रकाश चौधरी, कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह, विनय कुमार, कर्नल धनीराम शांडिल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि डॉ. परमार के क्षेत्र में उनकी जयंती आयोजित करने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को हिमाचल निर्माता के योगदान से अवगत करवाना. साथ ही हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र में इस तरह का आयोजन डॉक्टर परमार को एक सच्ची श्रद्धांजलि देना है. राठौर ने कहा कि आज हिमाचल तरक्की की राह पर होना हिमाचल निर्माता की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है.

राठौर ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जमीनों के साथ छेड़छाड़ हो रही है. धारा 118 हिमाचल निर्माता डॉ. परमार लेकर आए थे, क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि बाहरी राज्यों के लोग यहां आकर प्रदेश के भोले-भाले किसानों की जमीनें खरीद लेंगे और उन्हें भूमिहीन कर देंगे. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश पर संकट के बादल हैं, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की जमीनों को बेचने का प्रयास चल रहा है.

राठौर ने कहा कि परमार जयंती के अवसर पर कांग्रेस शपथ लेकर जाएगी कि किसी भी सूरत में जमीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी. आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र से ही हिमाचल की जमीनों को बचाने के लिए सेव हिमाचल अभियान मुहिम शुरू कर रही है, जिसकी रूपरेखा जल्दी तैयार कर ली जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यदि इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में आए तो तुरंत संज्ञान लें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर एक बड़ा जन आंदोलन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details