हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: कांग्रेस ने लगाया बिंदल पर चुनावी बैठक में भाग लेने का आरोप, BJP ने नकारा - himachal news

पच्छाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विस अध्यक्ष बिंदल पर लगाया बीजेपी की चुनावी बैठक में भाग लेने का आरोप. बिंदल के खिलाफ चुनाव आयोग से कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है

बिंदल के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप

By

Published : Oct 10, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर ठाकुरद्वारा में चुनावी बैठक में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राजीव बिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, भाजपा बिंदल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. भाजपा ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है. नैनाटिक्कर जोन के प्रभारी व कांग्रेसी नेता नंद लाल ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को पीसीसी चीफ का क्षेत्र में कार्यक्रम था.

वीडियो

इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इसी के तहत साजिश करते हुए भाजपा ने ठाकुरद्वारा में ही रातों रात कार्यक्रम तय कर दिया. कार्यक्रम में विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद की गरिमा की परवाह न करते हुए भाग लिया.

इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर चुनाव आयोग से बिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा चुनाव में सत्ता और बल का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. ठाकुरद्वारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उन्होंने खुद की है, जिसमें कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी भी मौजूद थे. विनय गुप्ता ने कहा कि राजीव बिंदल संयोगवश अपने व्यक्तिगत काम से ठाकुरद्वारा से गुजर रहे थे. उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता बिंदल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details