नाहन:कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पार्टियों का विरोध लगातार जारी है. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को कांग्रेस और सीटू ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गुन्नूघाट से डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली, जिसके बाद डीसी के जरिये राष्ट्रपति को मांगपत्र भेजा.
दरअसल प्रदर्शन के दौरान कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी भी की गई. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने नया कृषि बिल लेकर किसानों के पेट पर लात मारी है.