नाहनः उपमंडल पांवटा साहिब की पंचायत नवादा में एक धार्मिक स्थल परिसर में सावर्जनिक नल से पानी भरना एक परिवार को महंगा पड़ गया. आरोप है कि धार्मिक स्थल की कमेटी के पदाधिकारियों ने पानी भरने पहुंचे एक परिवार के तीन लोगों के साथ डंडों से मारपीट की.
इस मारपीट में एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हुई है. नवादा में जब एक परिवार सार्वजनिक नल से पानी भरने के लिए गए तो धार्मिक स्थल कमेटी के सदस्यों ने एक परिवार के 60 वर्षीय इस्लाम पुत्र मोहम्मद अयूब, मोहमद आजम और एक युवती के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.
घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं, पांवटा साहिब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
उधर, घायल 18 वर्षीय युवती ने बताया कि जब वह पानी भरने धार्मिक स्थल पर गए तो कमेटी वालों ने उस पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, 22 वर्षीय मोहम्मद आजम ने बताया कि नवादा पंचायत में धार्मिक स्थल में गठित कमेटी मनमर्जी से बनाई गई है. मोहम्मद आजम ने बताया कि कमेटी के करीब 2 दर्जन लोगों ने उनके परिवार पर हमला किया है.