नाहन: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवाओं के लिए आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इस शिविर में युवा और युवतियों को कंप्यूटर एकाउंटिंग यानी टैली से संबंधित विषय पर प्रशिक्षित किया गया.
युवाओं को कंप्यूटर एकाउंटिंग पर दिया गया प्रशिक्षण
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राकेश वर्मा ने बताया कि युवाओं को कंप्यूटर एकाउंटिंग से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया गया, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद युवा स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अगर युवा सरकारी नौकरी हासिल न कर सके, तो इस तरह के प्रशिक्षण लेकर वह आत्मनिर्भर बन सकते हैं. युवाओं के लिए विभिन्न तरह का प्रशिक्षण समय-समय पर संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता है.