नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक साथ कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह तक शहर को सील कर दिया. इसके मद्देनजर रविवार को पूरे शहर में संपूर्ण लॉकडाउन रहा. केवल दवाइयों की दुकानें ही खुली रहीं, जबकि शहर की पूरी मार्केट सहित अन्य सभी दुकानें बंद रही.
दरअसल, संपूर्ण लॉकडाउन के आदेशों के बाद से ही शहर में जगह-जगह पर पुलिस का कड़ा पहरा है. हर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां से अब केवल बड़े वाहनों को गुजरने की अनुमति दे दी गई है, जबकि छोटे वाहन वाया कच्चा टैंक होकर ही गुजरेंगे.
इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में भी जहां पुलिस का कड़ा पहरा है, वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगातार नजर बनाए हुए है. यहां लोगों की सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है. क्षेत्र को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से सेनिटाइजर भी किया जा रहा है.