हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परमिता सुसाइड मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, DSP पांवटा को सौंपा गया शिकायत पत्र

माजरा थाना के अंतर्गत कोठरी व्यास गांव में दो दिन पहले युवती ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में अब युवती की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर डीएसपी पांवटा को शिकायत पत्र को सौंपा है.

paonta sahib police
पांवटा साहिब पुलिस

By

Published : Sep 2, 2020, 3:10 PM IST

पांवटा साहिब:माजरा थाना के अंतर्गत कोठरी व्यास गांव में दो दिन पहले युवती ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में अब युवती की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर डीएसपी पांवटा को शिकायत पत्र को सौंपा है.

युवती की मां कश्मीरो देवी ने कहा कि उनकी बेटी परमिता के साथ ससुर, सास और देवर अत्याचार करते थे. पति के काम पर जाते ही लड़ाई झगड़ा करते थे, जिससे तंग आकर उनकी बेटी परमिता ने यह कदम उठाया है. वहीं, अब कश्मीरो देवी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है.

वीडियो.

युवती के चाचा सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका परमिता का पति भुवनेश्वर लॉकडाउन से पहले गुस्से में मायके में छोड़ कर चला गया था. इसके एक महीने के बाद परमिता को वापिस लेने आया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे परमिता से मिलने उसके ससुराल नहीं जा पाए. वहीं, अब पता चला कि परमिता ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने कहा कि सुसाइड वाले दिन भी ससुर सास और देवर ने परमिता से झगड़ा किया था. इस पर परमिता की मां ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड की एक महिला ने परमिता सुसाइड मामले में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर एक शिकायत पत्र दिया है. वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने भी मामले गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:पांवटा पुलिस ने नष्ट की 17 लाख मिलीलीटर से अधिक अवैध शराब, DSP ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details