हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज, CM की जनसभा में महिला नेत्री से की थी बदसलूकी - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

जिला परिषद सदस्य व बीजेपी महिला नेत्री दयाल प्यारी ने इस मामले में पच्छाद पुलिस थाना में बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.

CM की जनसभा में महिला नेत्री से बदसलूकी

By

Published : May 8, 2019, 3:06 PM IST

नाहनः 4 मई को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी नेता बलदेव भंडारी द्वारा महिला नेत्री दयाल प्यारी के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ चुका है.

बता दें कि ईटीवी भारत हिमाचल ने इस मामले का सबसे पहले खुलासा किया था. पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी महिला नेत्री दयाल प्यारी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं. साथ ही वह पिछले तीन बार जिला परिषद की सदस्य है. पूर्व में जिला परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी है.

वीडियो

शिकायत में बीजेपी नेत्री ने भाजपा नेता बलदेव भंडारी पर आरोप लगाया है कि वह पहले भी उन्हें कई बार अपमानित कर चुके हैं. यही नहीं, 4 मई को मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान भी बलदेव भंडारी ने उन्हें भरे मंच से धक्का देकर अपमानित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे मेरी छवि खराब हुई है.

उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन कानून की शरण में आना पड़ रहा है. महिला नेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त बीजेपी नेता पहले भी अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं. बीजेपी नेत्री ने शिकायत के साथ संबंधित वीडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है.

बीजेपी महिला नेत्री ने शिकायत में यह भी कहा कि उन्हें उक्त बीजेपी नेता से खतरा भी है, क्योंकि वह मेरे या मेरे समर्थकों सहित परिवार को नुक्सान पहुंचा सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो उसके लिए उक्त नेता ही जिम्मेदार होंगे. महिला नेत्री ने इस संबंध में बीजेपी नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है.

उधर फिलहाल पुलिस इस मामले में कानूनी राय लेने के साथ-साथ मामले की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी. महिला नेत्री दयाल प्यारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में पच्छाद पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही ये भी कहा कि इसकी शिकायत महिला आयोग से भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details