हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब सिरमौर में भी चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, इन 12 जगहों पर लगेंगे कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन - सिरमौर में भी चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

अब सिरमौर जिले में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे. जिला प्रशासन ने जिलो के विभिन्न स्थानों पर छोटे बड़े कमर्शियल वाहनों के लिए 12 कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना (Commercial charging stations in Sirmaur) बनाई है. पढे़ं पूरी खबर...

Commercial charging stations in Sirmaur
Commercial charging stations in Sirmaur

By

Published : Jan 10, 2023, 5:30 PM IST

सिरमौर में 12 जगहों पर लगेंगे कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन.

नाहन: हिमाचल की सुक्खू सरकार की मंशा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की है. लिहाजा प्रदेश का सिरमौर जिला भी जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों में सवार होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के सपने को जिला प्रशासन ने साकार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत सिरमौर प्रशासन ने जिले में विभिन्न स्थानों पर छोटे बड़े कमर्शियल वाहनों के लिए 12 कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना (Commercial charging stations in Sirmaur) बनाई है. इनमें से 5 चार्जिंग स्टेशनों के लिए भूमि को स्थानांतरित कर दिया गया है. शेष 7 मामलों में भी शीघ्र ही भूमि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmour Ram Kumar Gautam) ने बताया कि पूरे जिले में 12 कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन में से 5 के लिए भूमि को स्थानांतरित कर दिया गया है. शेष पर काम चल रहा है. इसके तहत सराहां में आईटीआई के समीप, बागपशोग में शी हाट के साथ, माजरा में पुलिस बटालियन की सड़क पर आईआईएम की भूमि के समीप, नाहन में दोसड़का के समीप माता बालासुंदरी गौसदन के साथ नगर परिषद के गारबेज ट्रीटमेंट प्लांट के सामने, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और त्रिलोकपुर में माता बालासुंदरी मंदिर के समीप चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. शेष चार्जिंग स्टेशनों के लिए लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं.

डीसी सिरमौर ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में भी छोटे चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सभी विभागों ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जितने भी अधिकारियों के पास सरकारी वाहन हैं, उन सभी कार्यालयों में सरकारी वाहनों की चार्जिंग के लिए छोटे चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. लगभग सभी कार्यालयों में दो-दो वाहनों की पार्किंग उपलब्ध हैं. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों को लेकर जल्द ही रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. उन्होनें बताया कि जिला के सभी 24 पेट्रोल पंप के मालिकों को भी जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए पंपों को अपग्रेडेशन करने के निर्देश जारी किए है.

सरकार के निर्देशों पर पेट्रोल पंपों पर भी शीघ्र ही यह सुविधा उपलब्ध होगी. दूसरी तरफ एचआरटीसी की बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों में तबदील करने की योजना तैयार की जा रही है. पहले चरण में एचआरटीसी नाहन डिपो की 41 बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों में तबदील किए जाने की योजना है. हेवी व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए नाहन, पांवटा साहिब व सराहां में भूमि का भी चयन कर लिया गया है. कुल मिलाकर सरकार की हरी झंडी मिलते ही जल्द ही जिलावासी इलेक्ट्रिक वाहनों में सवार देखे जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में वेटरनरी फार्मासिस्ट ने की आत्महत्या, पशु चिकित्सालय में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details