पांवटा साहिब:सिरमौर जिले केपांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया है. बेड़ेवाले के समीप दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गनीमत रही की हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. हालांकि गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया है. (Collision between two cars in Paonta Sahib)
पांवटा साहिब में दो गाड़ियों के बीच टक्कर, जांच में जुटी पुलिस - सिरमौर में एक्सीडेंट
पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया है. बेड़ेवाले के समीप दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. (Collision between two cars in Paonta Sahib)
जानकारी मुताबिक मामला शनिवार का है. जहां पांवटा साहिब से पुरवाला की तरफ जा रही कार और बेड़ेवाला से पांवटा की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर की बेड़ेवाला के समीप जोरदार टक्कर हो गई. दोनों गाड़ी चालकों को हल्की चोटें आई हैं. इस दौरान सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पहले यातायात सुचारू करवाया और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाई. वहीं, मामले की जांच की जा रही है. (Road accident in Paonta Sahib)
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में आगजनी: दियोट गांव में एक रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान