हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद CMO कार्यालय सील, स्टाफ को किया होम आइसोलेट

जिला सिरमौर के नाहन में आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. नाहन के सीएमओ कार्यालय में तैनात चालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय को सील कर दिया गया है.

CMO office sealed after coming Corona positive case
फोटो

By

Published : Aug 28, 2020, 3:45 PM IST

नाहन: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. सरकारी कार्यालय भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. इस बीच नाहन स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात चालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. चालक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे सीएमओ कार्यालय को सील कर दिया गया है.

बता दें कि अगले दो दिनों तक कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा, साथ ही कार्यालय के सारे स्टाफ को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है. एहतियात तौर पर कार्यालय की पूरी तरह से सेनिटाइजेशन की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि नाहन स्थित कार्यालय में तैनात चालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार और शनिवार को सीएमओ कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बीच कार्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया जा रहा है. डॉ. पराशर ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के स्टाफ को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है. सेनिटाइजेशन के बाद ही स्टाफ ड्यूटी पर आएगा.

कुल मिलाकर सीएमओ कार्यालय की अगले 48 घंटे तक पूरी तरह से सेनिटाइजेशन की जाएगी. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को कार्यालय को सील रखा गया है. रविवार की छुट्टी होने के चलते अब सीएमओ कार्यालय सोमवार को ही खुल पाएगा.

ये भी पढ़ें:सड़कों का टेंडर लेने के बाद काम नहीं कर रहे हैं ठेकेदार, विधायक ने दिए ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details