हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में कोविड टीके को लेकर लोगों में उत्साह, 2 चरणों में 90 प्रतिशत वैक्सिनेशन - सीएमओ डॉ. केके पराशर

सिरमौर जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले में अभी तक 2 चरणों में 90 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है. सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 2 चरण का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके तहत 17 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1515 लोगों ने, जबकि 20 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1528 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.

Corona Vaccination in Sirmaur, सिरमौर में कोरोना टीकाकरण
फोटो.

By

Published : May 22, 2021, 4:49 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले में अभी तक 2 चरणों में 90 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है. जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सीएमओ डॉ. केके पराशर ने विस्तार से जानकारी दी.

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 2 चरण का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके तहत 17 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1515 लोगों ने, जबकि 20 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1528 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में पांच चरण वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिसके लिए जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में वैक्सीन के लिए 17, 20, 24, 27 और 31 मई की तारीख तय की गई है, जिसमें 17 व 20 तारीख को 2 चरण हो चुके हैं.

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाना होगा

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को पहले पंजीकरण करवाना होगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले कोविड-19 राष्ट्रीय पोर्टल पर दोपहर अढ़ाई से 3 बजे के बीच में वैक्सीनेशन के लिए अपनी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

10 से 15 मिनट में पूरा स्लॉट बुक हो जाता है

वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट बुक करवाने के लिए युवा पहले पोर्टल पर सेंटर का चयन करें और उसके बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगे जाने पर दर्ज करवाकर अपना अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही पोर्टल पर पंजीकरण शुरू होता है, वैसे ही 10 से 15 मिनट में पूरा स्लॉट बुक हो जाता है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details