नाहन:सिरमौर जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले में अभी तक 2 चरणों में 90 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है. जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सीएमओ डॉ. केके पराशर ने विस्तार से जानकारी दी.
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 2 चरण का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके तहत 17 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1515 लोगों ने, जबकि 20 मई को हुए वैक्सीनेशन में 1528 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.
जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में पांच चरण वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिसके लिए जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में वैक्सीन के लिए 17, 20, 24, 27 और 31 मई की तारीख तय की गई है, जिसमें 17 व 20 तारीख को 2 चरण हो चुके हैं.