नाहन: अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माजरा समेत 9 पंचायतों की 20-22 साल से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. सीएम ने अपने प्रवास के दौरान माजरा में उपतहसील खोलने की घोषणा कर दी है. मांग पूरी होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
माजरा पंचायत की 20 साल पुरानी इस मांग को CM जयराम ने किया पूरा, क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माजरा समेत 9 पंचायतों की 20-22 साल से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. सीएम ने अपने प्रवास के दौरान माजरा में उपतहसील खोलने की घोषणा कर दी है. मांग पूरी होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
पंचायत प्रधान माजरा ब्रिजेश गोयल ने कहा कि माजरा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री ने माजरा में उपतहसील खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लोग पिछले 20 से 22 वर्षों से ये मांग कर रहे थे, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि माजरा में उपतहसील खुलने से 9 पंचायतों के लोगों को फायदा होगा.
इस दौरान माजरा पंचायत के प्रधान ब्रिजेश गोयल की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने रैली निकाल मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का भी धन्यवाद किया.