हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल सिरमौर पहुंचेंगे सीएम धामी और खट्टर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित - सीएम मनोहर लाल खट्टर

हिमाचल प्रदेश में कल रैलियों को दिन रहेगा. रविवार को बीजेपी के 32 स्टार प्रचारक सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. हिमाचल से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्री सिरमौर में जनसभाएं करेंगे.

CM Pushkar Singh Dhami
कल सिरमौर पहुंचेंगे सीएम धामी और खट्टर

By

Published : Oct 29, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:16 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में कल रविवार को चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं. इसी के तहत सिरमौर जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा के कई दिग्गज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि 30 अक्टूबर को जिला की सभी विधानसभा क्षेत्र में होने वाली भाजपा की रेलियां ऐतिहासिक होने वाली है. (cm Manohar Lal Khattar) (CM Pushkar Singh Dhami)

उन्होंने बताया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पांवटा साहिब विधानसभा के भंगानी व पच्छाद विधानसभा के नारग में रैलियों को संबोधित करेंगे. शिलाई व रेणुका जी में होने वाली विशाल रैलियों को भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह यादव संबोधित करेंगे.

पढ़ें-केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?

यहां होगी रैली:शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रैली रोनहाट में जबकि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की रैली नोहराधार में आयोजित होगी. भाजपा नेताओं ने बताया कि सिरमौर जिला में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है और प्रदेश में मिशन रिपीट होना तय है. भाजपा नेताओं ने एक बार फिर सिरमौर जिला की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details