नाहन:हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में कल रविवार को चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं. इसी के तहत सिरमौर जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा के कई दिग्गज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि 30 अक्टूबर को जिला की सभी विधानसभा क्षेत्र में होने वाली भाजपा की रेलियां ऐतिहासिक होने वाली है. (cm Manohar Lal Khattar) (CM Pushkar Singh Dhami)
उन्होंने बताया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पांवटा साहिब विधानसभा के भंगानी व पच्छाद विधानसभा के नारग में रैलियों को संबोधित करेंगे. शिलाई व रेणुका जी में होने वाली विशाल रैलियों को भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह यादव संबोधित करेंगे.