हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Oct 30, 2022, 5:56 PM IST

ETV Bharat / state

राजीव बिंदल इस बार नाहन से हैट्रिक बनाएंगे: मनोहर लाल खट्टर

नाहन विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव बिंदल के पक्ष ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान खट्टर ने कहा कि राजीव बिंदल इस बार नाहन से हैट्रिक बनाएंगे. (Nahan assembly constituency) (election rally in nahan)

election rally in nahan
CM मनोहर लाल खट्टर

नाहन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद आज रविवार को प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसी कड़ी में दोपहर को नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर स्टार प्रचारक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खट्टर ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव बिंदल के पक्ष में वोट करने की अपील की. (BJP candidate Rajeev Bindal) (CM Manohar Lal Khattar)

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिमाचल में आज पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का आगाज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज वह भी यहां जनसभा को संबोधित पहुंचे. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राजीव बिंदल इस बार नाहन से हैट्रिक बनाएंगे, जबकि वह इस बार छक्का भी मारेंगे, क्योंकि वह तीन बार सोलन के विधायक रह चुके हैं.

CM मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी जनसभा को संबोधित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोगों की हिमाचल के चुनाव में अहम भूमिका रहती है. हरियाणा के चुनाव में हिमाचल के भाजपा कार्यकर्ता अपना अहम योगदान देते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की सीमा के साथ लगते लोहगढ़, आदिबद्री, मातर, कालाअंब व नाहन का हरियाणा से पुराना गहरा संबंध है.

खट्टर ने कहा कि वह साइकिल पर सवार होकर श्रीरेणुकाजी आया करते थे. धूमल व जयराम की सरकार में हरियाणा सरकार ने कई प्रोजेक्टों पर साथ काम किया है. कुछ प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमें आदि बद्री डैम, श्रीरेणुकाजी डैम व सड़कों पर काम चल रहा है.
पढ़ें-काजा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली, कहा: काजा से हुई चुनाव प्रचार की शुरुआत, बनेगी भाजपा की सरकार

कांग्रेस के तीन 'सी' प्रसिद्ध:मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में 3 सी बड़े प्रसिद्ध है. करप्शन, क्राइम व कास्टिजम कांग्रेस पार्टी देश को बांटती है. देश को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार को साथ चलते हुए हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार लानी है, जिसके लिए नाहन क्षेत्र की जनता को एक बार फिर से डॉ. राजीव बिंदल को विधायक बनाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details