नाहन: देश की राजधानी दिल्ली से पहले जिला सिरमौर में बहने वाली गिरी नदी नाहन वासियों की प्यास बुझाएगी. नाहन के लिए तैयार की गई महत्वकांक्षी गिरी पेयजल योजना का 29 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
दरअसल, इस योजना से नाहन शहर को हर रोज करीब 70 लाख लीटर स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाएगी. 52.73 करोड़ रूपए की लागत से तैयार की गई गिरी पेयजल योजना का करीब 10 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नाहन में ही शिलान्यास किया था और इस योजना को पूरा होने में करीब 10 साल का समय लग गया. इस योजना से वर्तमान में शहर को 70 लाख लीटर पानी की आपूर्ति होगी. ददाहू में गिरी नदी के किनारे एक बड़े भू-भाग में जलघर का निर्माण भी किया गया है.
बता दें कि प्रस्तावित रेणुका बांध परियोजना के माध्यम से गिरी नदी से 23 क्यूमेक्स पानी की आपूर्ति राजधानी दिल्ली को की जानी है. इसका काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन इससे पहले ददाहू गिरी नदी से पेयजल योजना के माध्यम से नाहनवासियों की प्यास जरूर बुझेगी.