नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार दोपहर को नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. डॉ. बिंदल ने बताया कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात देने जा जा रहे हैं, जिसमें 87 करोड़ रुपए के उद्घाटन व 54 करोड़ रुपए के शिलान्यास शामिल है. यह सभी कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे. विधायक ने यह भी कहा कि बीजेपी शासन में क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र की अनदेखी की है.
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक मौका होगा, जब एक ही दिन में करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय यहां कोई विकास के काम नहीं हुए हैं. अब बीजेपी की सरकार ने यहां विकास की गति को बढ़ाया है.
मौजूदा सरकार में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि कांग्रेस शासन में जो कार्य बरसों पहले हो जाने चाहिए थे, वह अब हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री करोड़ों रूपए के उद्घाटन व शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे.