हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन सराहां दौरे पर होंगे CM जयराम, 42 करोड़ रुपये की देंगे सौगातें - हिमाचल न्यूज टुडे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 1 सितंबर को सराहां के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी समेत प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियां में जुटा हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, cm jairam thakur

By

Published : Aug 30, 2019, 5:51 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री का ये दौरा पहले 25 अगस्त को तय किया गया था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब मुख्यमंत्री 1 सितंबर को सराहां के दौरे पर होंगे.

दरअसल, पच्छाद में उपचुनाव होने प्रस्तावित है. लिहाजा मुख्यमंत्री का ये दौरा चुनाव के दृष्टिगत भी अहम माना जा रहा है. सराहां में जहां मुख्यमंत्री एसडीएम कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर बरसों से लंबित पड़ी मांग को पूरा करेंगे, वहीं करीब 42 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें-करसोग सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान, स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद समस्या बरकरार

चुनाव के मद्देनजर ये भी माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पच्छाद के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी समेत प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियां में जुटा हुआ है.

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि एक दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है.

विनय गुप्ता ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर 1 सितंबर को सुबह सराहां में एसडीएम कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ करने के साथ-साथ सड़क, पेयजल, सिंचाई योजनाओं के शिलन्यास व लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत सीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में राज्य स्तरीय यूथ फोरम का आयोजन, इतने लोग राष्ट्रीय युवा मंच ओडिशा में लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details