पांवटा साहिब:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 2 साल के कार्यकाल के लिए बधाई दी गई. प्रस्ताव में सीएम जयराम की तारीफ में कसीदे गढ़े गए.
प्रस्ताव में कही गई बातें
प्रस्ताव में कहा गया कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का लक्ष्य लेकर जयराम ठाकुर ने सत्ता की बागडोर संभालने के बाद विकास किया. वर्तमान भाजपा सरकार आम जन-मानस की सरकार है. जयराम ठाकुर सहज, सरल मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों को लगभग 5200 करोड़ के आर्थिक लाभ दिए. कर्मचारी हितेषी सरकार का प्रमाण है. हिमाचल की सीमा में आने पर गाड़ियों को प्रवेश शुल्क देना पड़ता था. वर्तमान भाजपा सरकार ने हटाकर जनता को राहत पहुंचाई.
प्रदेश की वर्तमान सरकार लोगोंके लिए उनके घर द्वार जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है 'जनमंच' की शुरूआत भी आम जन-मानस की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के लिए की गई महत्वपूर्ण पहल है. जनमंच के माध्यम से सरकार के मंत्री प्रत्येक जिले में पूरे प्रशासन के साथ जाकर लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा करते हैं. लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में सरकार ने सीएम हेल्पलाईन की शुरूआत की. इसके तहत व्यक्ति टोल फ्री नं 1100 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकता हैं और एक तय समय अवधि के अंदर इसका निपटारा किया जा रहा है.
कल्याणकारी सरकार साबित
प्रस्ताव में कहा गया कि देश की सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी सरकार साबित हुई. वृद्धजनों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया. विधवाओं व दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाना, 50 हजार नई पेंशन को लगाना, 10 हजार गरीबो को मकान उपलब्ध कराना जैसी योजनाऐं भाजपा सरकार की निर्धन समाज के कल्याण के प्रति समर्पण भाव को दर्शाती है. इस योजना के तहत 5 लाख 34 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है.
किसान-बागवान हितैषी
जयराम सरकार किसान-बागवान हितैषी सरकार है. किसान की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर भाजपा सरकार ने अनेक योजनाऐं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत लगभग 8 लाख 72 हजार किसानों का लगभग 610 करोड़ रू की राशि जारी करके नया कीर्तिमान स्थापित किया. प्राकृतिक खेती, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, कांटेदार तार बाड़ योजना, कम्पोजिट फैसिंग, एंटी हेल नेट व एंटी हेल नेट के लिए लगाए जाने वाले एंगल व बांस के ऊपर सब्सिडी योजना, केसर व हींग की खेती, मधुमक्खी पालन जैसी अनेक योजनाऐं किसान को समृद्ध करती हुई दिखाई देती है.
किसान के पशुधन के इलाज के लिए मोबाईल मेडिकल युनिट, नस्ल सुधार व हिमाचल नस्ल की गायों का संवर्धन किसान को मजबूत करने की दिशा में जयराम ठाकुर सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 3 लाख रू तक सब्सिडी दी जा रही है.
बेरोजगारों के हित की सरकार
प्रदेश की सरकार बेरोजगारों के हित की सरकार है.बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाओं की शुरूआत की गई है. जिसमें कि 'मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना' प्रमुख है.युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना का उदेश्य है, प्रदेश का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने. इस योजना के अर्न्तगत प्रदेश के 1000 के लगभग युवाओं ने स्वरोजगार स्थापित किए और अपने साथ हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया. इसके तहत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 60 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्योग स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है तथा युवतियों, महिलाओं को यह सब्सिडी 30 प्रतिशत तथा विधवा महिलाओं को 35 प्रतिशत तक दी जा रही है.
’ग्लोबल इन्वैस्टर मीट
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में एक नई पहल के तहत ग्लोबल इन्वैस्टर मीट का सफल आयोजन 7, 8 व 9 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में किया गया. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया. इनमें से 13,656 करोड़ रू की 240 परियोजनाओं का 27 दिसंबर, 2019 को ग्राऊंड ब्रेकिंग समारोह किया गया. इस ग्राऊंड ब्रेकिंग समारोह में देश के गृह मंत्री एवं तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित रहे. हिमाचल में होने वाले निवेश से प्रदेश के लगभग 2 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में 17707 लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया और आगामी एक वर्ष में 20 हजार खाली पदों को भरा जाएगा.
पर्यटन को बढ़ावा
जयराम सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया. कांगड़ा, शिमला हवाई अड्डों के विस्तारीकरण तथा मण्डी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा हिमाचल में हैलीपोड निर्माण के लिए 1013 करोड़ रू का बजट में प्रावधान किया.
हिमकेयर योजना लागू
केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहे नागरिकों के लिए हिमकेयर योजना लागू करके 5 लाख रू तक का ईलाज निःशुल्क प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. सहारा योजना में गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को 3000 रू प्रतिमाह देने का प्रवधान किया गया. चर्मकारों, बुनकरों, शिल्पकारों, दस्तकारों तथा अन्य स्वयं सहयता समूहों व ग्रामीणों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को स्थान व बाजार मुहैया करवाने के लिए हर जिला मुख्यालय पर सरस मेले का आयोजन किया जाएगा.परम्परा नाम की नई योजना के माध्यम से समाज के इस वर्ग को लाभ पहुचाने का प्रयास है.
नेतृत्व भी है, नीति भी
पस्ताव में कहा गया कि बीजेपी के पास पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का वैचारिक चिंतन है. समाज के अतिंम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा करते हुए समाजिक समरसता के साथ हिमाचल प्रदेश और देश को आगे ले जाने का संकल्प है. अर्थात भाजपा के पास नेतृत्व भी है और नीति भी. इसके विपरीत कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है. परिवारवाद का प्रकोप कांग्रेस पर इस कदर हावी हो चुका है कि देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी रसातल के कगार पर है इसके पास न नेता है, न नीति है और न नीयत है.