नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान जहां मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के इस संकटकाल में प्रदेश की जनता के मिल रहे सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया, वहीं विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला बोला.
सीएम जयराम ने कांग्रेस पर कोरोना के इस संकटकाल में महज राजनीति करने के आरोप लगाते हुए विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस बात को लेकर हैरान है कि कोरोना वायरस के इस संकट के समय में जब सरकार एक-एक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं विपक्ष आज के दौर में महज राजनीति कर रहा है, सीएम ने कहा कि विपक्ष की जो भूमिका इस संकट के समय में रहने चाहिए, वह नहीं रही.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज वह देख रहे हैं कि अगर नाहन के लोग चाहते तो काफी संख्या में कार्यक्रम में आ सकते थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुर्सियां दूर-दूर लगाई हैं. इसके विपरीत जरा कांग्रेस अपने कार्यक्रमों को देखें, धरने दे रहे हैं, नारे लगा रहे हैं, नियमों की सारी धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीएन ने कहा कि वर्तमान में विपक्ष की भाषा पर जाएं तो ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस को एक परिस्थिति है, लेकिन देखकर ऐसा लगता है कि विपक्ष पर किसी ओर ही वायरस का प्रकोप हो गया है.