हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने राहुल गांधी के 'नाम' पर ली चुटकी, PM मोदी को बताया लोकप्रिय नेता - modi

मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जानते तो राहुल गांधी को भी सभी है, लेकिन उन्हें किसी और नाम से ही पुकारा जाता है. इसके साथ ही सीएम ने राहुल गांधी पर बात करते हुए खूब चुटकियां ली.

जयराम ठाकुर और राहुल गांधी

By

Published : Apr 30, 2019, 7:46 PM IST

नाहन: चुनाव प्रचार के लिए सिरमौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने नोहराधार में जनसभा को संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील के साथ सीएम ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

जयराम ठाकुर और राहुल गांधी

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी इतने फेमस हो चुके हैं कि हर बच्चे-बच्चे की जुबान में उनका नाम हैं. सीएम ने कहा कि वर्तमान में नरेंद्र मोदी का ओहदा इतना बढ़ गया है कि हर जगह मोदी के ही चर्चें हैं. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है.

जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जानते तो राहुल गांधी को भी सभी है, लेकिन उन्हें किसी और नाम से ही पुकारा जाता है. इसके साथ ही सीएम ने राहुल गांधी पर बात करते हुए खूब चुटकियां ली.

बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के ज्वाली और सिरमौर के नोहराधार में चुनाव प्रचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details