नाहन: जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को दिन अहम रहा. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सूबे को करीब 142 करोड़ रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 87.84 करोड़ रुपए की लागत से 13 विकास कार्यों के उद्घाटन और 54.14 करोड़ के विकास कार्यों के 10 ऑनलाइन शिलान्यास किए.
नाहन के एसएफडीए हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल और नवनिर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने एक साथ इन 23 विकास कार्यों की पट्टिकाओं का अनावरण किया. कोरोना की वजह से इस उद्घाटन और शिलान्यास समारोह का आयोजन लाइव किया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुरल रैली के माध्यम से नाहन की जनता को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल की जमकर सराहना की. सीएम ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन काफी बड़ा और ऐतिहासिक है, जब एक ही दिन में करीब 142 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल जब से नाहन पहुंचे हैं, तब से वह कोई ऐसा काम नहीं छोड़ना चाहते, जिसकी शुरूआत न की जाए और शुरूआत की जाए तो उसे जल्द से जल्द मुक्कमल किया जाए. सीएम ने कहा कि बिंदल ऐसे विधायक हैं, जो बोलते हैं, वह करके दिखाते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए जिस प्रकार से एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत थी, वह डॉ. बिंदल के रूप में यहां की जनता ने पाया है. साथ ही उक्त नेतृत्व को साथ लेकर मजबूत भी किया है.