हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में CM जयराम ने किया जनसभा को संबोधित, धर्मशाला-पच्छाद से BJP उम्मीदवारों के लिए की वोट की अपील - CM

सीएम जयराम ने सोमवार को राजगढ़ में रीना कश्यप के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से उप-चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद जनसभा को संबोधित किया.

CM Jairam addresses public in Rajgarh

By

Published : Sep 30, 2019, 6:29 PM IST

नाहन: सीएम जयराम ने सोमवार को राजगढ़ में रीना कश्यप के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से उप-चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे इन उप-चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को जीताएं, ताकि इन क्षेत्रों की विकास गतिविधियों को और बढ़ावा मिल सके.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने केंद्र में 2019 लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती हैं. इससे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में गतिशील नए भारत का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. इन चुनावों में प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक और कांगड़ा की लोकसभा सीट का जीत मार्जन 4.77 लाख वोट था.

राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 20 महीनों के अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान राज्य के सभी हिस्सों का एक समान विकास सुनिश्चित किया है. साथ ही उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया है जो किन्हीं कारणों से विकास से वंचित रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाना है. इससे देशभर में ‘एक राष्ट्र-एक संविधान’ का रास्ता सुनिश्चित हुआ है.

राजगढ़ में सीएम जयराम ठाकुर

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू की गई जन धन, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं एक जीवंत भारत को बनाने में मील का पत्थर साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिम केयर योजना को शुरू किया है. इसमें उन 22 लाख लोगों को लाया गया जो केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए थे. अब तक इस योजना से 37,000 लोगों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.

राजगढ़ में बीजेपी की रैली

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना को शुरू किया. इसमें उन सब परिवारों को लाभ पहुंचाया गया जो उज्ज्वला योजना से वंचित रह गए थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का प्रयास कर रही है. साथ ही केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा करने के अलावा किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष दे रही है.

ये भी पढ़ें: पच्छाद में बगावती 'बारूद' फटने से 'घायल' बीजेपी, बागी हुए आशीष सिक्टा... निर्दलीय लड़ेंगें चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details