हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने बजट पर लोगों से किया लाइव संवाद, सिरमौर के लिए बजट में यह रहा खास - हिमाचल बजट 2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट 2022-23 पर लाइव संवाद कार्यक्रम (CM Jairam live samvad program) के तहत रविवार को जिला सिरमौर के लोगों से भी जुड़े. इस दौरान नाहन सहित जिला सिरमौर में 6 एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा नेताओं, अधिकारियों व लोगों से बजट को लेकर शिमला से लाइव संवाद किया.

CM Jairam live samvad program
लाइव संवाद कार्यक्रम.

By

Published : Mar 6, 2022, 4:34 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट 2022-23 पर लाइव संवाद कार्यक्रम (CM Jairam live samvad program) के तहत रविवार को जिला सिरमौर के लोगों से भी जुड़े. इस दौरान नाहन सहित जिला सिरमौर में 6 एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा नेताओं, अधिकारियों व लोगों से बजट को लेकर शिमला से लाइव संवाद किया. दरअसल नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में वन निगम के उपाध्यक्ष एवं जिला सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता विशेष रूप से मौजूद (People of Sirmaur on the budget) रहे.

कार्यक्रम के पश्चात वन निगम के उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट की खूब सराहना करते हुए इसे आमजन व कर्मचारी हितैषी बजट करार दिया. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के लिए भी बजट में कहीं बड़ी घोषणाएं की गई है. आईजीएमसी शिमला व टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) की तर्ज पर नाहन मेडिकल कॉलेज में भी पैथ लेब की स्थापना की घोषणा की गई है.

विनय गुप्ता.

साथ ही मेडिकल कॉलेज में सभी रिक्त पदों को भी जल्द भरे जाने की बात कही गई है. इससे जिला की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा. कालाअंब व त्रिलोकपुर में करीब 35 करोड़ रुपये सीवरेज व्यवस्था के लिए देने का बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अलावा धारटीधार व बेचड़ का बाग के लिए आईटीआई की सौगात दी गई है. विनय गुप्ता ने कहा कि बजट में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Renuka Ji Assembly Constituency) में भी पर्यटन की दृष्टि से कई कार्यों की घोषणा की गई है.

विनय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट (Himachal budget 2022) में की गई घोषणाओं से जिला सिरमौर को भी बड़ा लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. बता दें कि नाहन के अलावा जिला में यह कार्यक्रम पांवटा साहिब के बीडीओ कार्यालय परिसर, शिलाई के बीडीओ कार्यालय परिसर, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पंचायत जंजघर सराहां और अंबेडकर भवन राजगढ़ और रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति परिसर संगड़ाह में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया.

ये भी पढ़ें:व्यापारियों के एजेंडे पर जो पार्टी बात करेगी चुनावों में उसी के साथ होंगे व्यापारी: सोमेश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details