हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में पोषण पखवाड़ा अभियान संपन्न, आंगनबाड़ी वर्करों  को दी गई अहम जानकारी - Nutrition Campaign Nahan News

नाहन में पोषण पखवाड़ा अभियान का बुधवार को समापन हो गया. समापन कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों को गर्भवती महिलाओं की डाइट एवं शिशु आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

सिरमौर में पोषण पखवाड़ा अभियान संपन्न
सिरमौर में पोषण पखवाड़ा अभियान संपन्न

By

Published : Mar 31, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 5:21 PM IST

नाहन: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा अभियान का बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में समापन हो गया. समापन समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र सिंह नेगी ने की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को पोषण अभियान के तहत कई अहम जानकारियां दी गई.

गर्भवती महिलाओं को दी गई अहम जानकारी

समापन कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों को गर्भवती महिलाओं की डाइट एवं शिशु आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद के हिसाब से ऋतु आधारित भोजन के बारे जागरूक किया गया.

वीडियो.

इस अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

उपनिदेशक राजेंद्र नेगी ने बताया कि पोषण अभियान के तहत जिला में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. आमजन को महिला के संतुलित आहार एवं शिशु आहार के बारे जानकारियां दी गई हैं. आंगनबाड़ी वर्करों के माध्यम से यह जानकारियां जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी.

बता दें कि यह पोषण पखवाड़ा अभियान 16 मार्च से शुरू हुआ था, जिसका 31 मार्च को नाहन में समापन हुआ. इस दौरान जिला भर में सही पोषण से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए.

ये भी पढे़ं-सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

Last Updated : Mar 31, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details