नाहन: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा अभियान का बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में समापन हो गया. समापन समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र सिंह नेगी ने की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को पोषण अभियान के तहत कई अहम जानकारियां दी गई.
गर्भवती महिलाओं को दी गई अहम जानकारी
समापन कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों को गर्भवती महिलाओं की डाइट एवं शिशु आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद के हिसाब से ऋतु आधारित भोजन के बारे जागरूक किया गया.