नाहन: विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत सैन की सेर को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श ग्राम बनाने के इरादे से रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से एक दिन पंचायत के नाम स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने भी शिरकत की.
इस दौरान उपायुक्त सहित ग्रामीणों ने तालों गांव में खड्ड व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. दरअसल एक दिन पंचायत के नाम स्वच्छता अभियान के तहत सैन की सेर पंचायत के तालों गांव में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह व युवक मंडल के सहयोग से ये अभियान चलाा गया.
अभियान के दौरान गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा कर ग्राम पंचायत में एकत्रित किया गया, जिसका प्रयोग ग्राम पंचायत क्षेत्र में पॉलीब्रिक्स के माध्यम से पॉली बेंच, पॉलीवाल, गमले व पॉली टॉयलेट बनाने में किया जाएगा.
ग्राम पंचायत सैन की सेर में चलाया गया स्वच्छता अभियान. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि महीने के पहले रविवार को पंचायतों में एक दिन पंचायत के नाम अभियान जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज दूसरे चरण में सैन की सेर पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी. उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णता पॉलिथीन मुक्त करना, लोगों को पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने बारे में जागरूक करना और स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है. साथ ही खड्ड यानी जितने भी पानी के स्तोत्र है, वह भी देखना पड़ेगा कि किसी तरह की गंदगी ना हो.
सफाई के साथ-साथ शामलात जमीन के अलावा अन्य जगहों पर पौधे भी रोपे जाएंगे और ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जो लोगों के दिनचर्या में काम आए. उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा 5 जून तक जिला सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत यह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.