हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीत के तुरंत बाद एक्शन मोड में कपिल ठाकुर, आदर्श वार्ड बनाने की कही बात - राजगढ़ में सेवा दिवस की मुहिम आरम्भ

नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 5 से जीते आजाद उम्मीदवार कपिल ठाकुर ने शपथ लेते ही अपने किये वादों को अमलीजामा पहनाना आरम्भ कर दिया है. इनमें पहला काम वार्ड को स्वच्छ बनाने का है. उन्होंने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार सेवा दिवस की मुहिम आरम्भ की है.

CLEANLINESS CAMPAIGN IN WARD NO 5 OF RAJGARH
जीत के बाद तुरंत बाद एक्शन मोड में कपिल ठाकुर

By

Published : Jan 31, 2021, 8:02 PM IST

राजगढ़ःअकसर देखा जाता है कि चुनाव से पहले सभी उम्मीदवार बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन उन्हें अमलीजामा पहनाने में कम ही सफल होते हैं. नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नं. 5 से जीते आजाद उम्मीदवार कपिल ठाकुर ने शपथ लेते ही अपने किये वादों को अमलीजामा पहनाना आरम्भ कर दिया है.

इनमें पहला काम वार्ड को स्वच्छ बनाने का है. उन्होंने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार सेवा दिवस की मुहिम आरम्भ की है. इसके लिए उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है.

स्वच्छता सभी की नैतिक जिम्मेवारी

यही नहीं उन्होंने बतौर पार्षद मिलने वाली मानदेय और लोगों की सहयोग से राशि एकत्रित से एक कर्मी को नियमित रुप से अपने वार्ड में रखा है, जो सफाई के साथ पौधों व फूलो की देखरेख भी करेगा. कपिल ठाकुर का कहना है कि स्वच्छता सभी की नैतिक जिम्मेवारी है.

सेवा दिवस की मुहिम आरम्भ

कपिल ठाकुर ने कहा कि पिछले रविवार से उन्होंने अपने वार्ड में रविवार को सेवा दिवस की मुहिम आरम्भ की. इस मुहिम में राजगढ़ के एसडीएम नरेश वर्मा भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि रविवार को सेवा दिवस के रुप में आरम्भ किया गया है. यह स्वच्छता अभियान औपचारिकता के लिए नहीं है.

सभी का मिल रहा सहयोग

कपिल ठाकुर ने कहा कि वार्ड के युवाओं, बच्चों और बजुर्गों का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही अपने वार्ड में जगह-जगह पौधारोपण करने के साथ फूल भी लगायेंगे और वार्ड नं. 5 को एक आदर्श वार्ड बनाया जायेगा.

ये भी पढे़ं-मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details