हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर - Bandali village Clashes

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के तहत आने वाले बांदली गांव में जमीन को लेकर उपजा विवाद खूनी झड़प में बदल गया. इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Clashes in Bandali village
बांदली गांव में झड़प

By

Published : Jun 2, 2020, 2:15 PM IST

शिलाई/सिरमौर: जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल के बांदली गांव में जमीन को लेकर उपजा विवाद खूनी झड़प में बदल गया. इसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, बांदली गांव के सामुदायिक रास्ते को लेकर 2 गुटों में काफी लंबे अरसे से तनातनी का माहौल बना हुआ था. मंगलवार सुबह दोनों गुटों में आपसी कहासुनी के बाद झड़प हो गई.

देखते ही देखते रास्ते को लेकर उपजा विवाद खूनी झड़प में बदल गया, जिसके बाद एक ही परिवार के तीन भाइयों को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर किया है.

इस दौरान सीरियस हेड इंजरी के कारण 51 वर्षीय बिशन सिंह निवासी बांदली की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 43 वर्षीय चंद्र सिंह व 54 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी बांदली को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर पहुंचाया जा रहा है. उपरोक्त तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य है और सगे भाई है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में जल शक्ति विभाग का सराहनीय कार्य, 70 दिनों में 1250 स्कीमों में जीरो ब्रेकडाउन

पुलिस ने मामले में नामजद बांदली गांव के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन में जुट गई है. मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मुंबई से लौटी युवती ने छिपाई ट्रैवल हिस्ट्री, होम क्वारंटाइन का भी किया उल्लंघन

ABOUT THE AUTHOR

...view details