पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब(sub division paonta sahib) में आपसी रंजिश में खूनी झड़प(violence) का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो(video viral on social media) भी सामने आया है. मारपीट में एक महिला गंभीर रूप(woman seriously injured) से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती(injured women hospitalised) कराया गया है.
मामला गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना का है. मिला जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.