पांवटा साहिब: जिला सिरमौर से पुलिसकर्मियों और लोगों की बीच झड़प हो गई. झड़प का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पांवटा साहिब बाजार का बताया जा रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है. वीडियो में कुछ लोग पुलिस पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो में एक परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. मामला इतना तूल पकड़ गया कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले परिवार और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. मामला बिगड़ता देख थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर पुलिस परिवार को थाने ले आई.